Navratri | The Nine Day Celebrations and Your Planing

Navratri | The Nine Day Celebrations and Your Planing नवरात्रि पर्व , एक आधुनिक समीक्षा, ग्रीष्म ऋतू अब अपनी उतराई पर है , किन्तु उत्तर भारत में अभी भी उमस और सूर्य की लालिमा शरीर की चुभन को अशांत किये हुये है. कदाचित , इस कष्टदाई वातावरण से मुक्ति अब नवदेवी पूजन के पश्चात ही संभव हों. जी हां श्रीमन , भले ही शरद आने में विलम्ब हो परन्तु , शारदीय नवरात्रि का विलम्ब समाप्त हो चुका हैं , और माँ के प्रति भक्तों के भाव में तनिक भी परिवर्तन होगा ऐसा इस बार भी असंभव सा ही है. वर्षों बीतने के पर भी इस त्योहार के प्रति लोगो की श्रद्धा अटूट है , और आधुनिकता की चकाचौंध तनिक भी इसके प्रताप को धूमिल नहीं कर पाई है. पश्चिमी त्यौहारों के प्रति विशेष सजक आज के युवा वर्ग, नौ दिवसीय कठिन व्रत का पालन करने में भी अग्रज हैं. विधि विधान , पूजा पद्धिति की विस्तृत जानकारी न हो इस पीढ़ी को पर मंदिर में जल चढ़ाने मे सदैव आतुर हैं. इससे दिनचर्या में कुछ देर शांति भी तो मिलती है. आडम्बर या महिमा नौजवान जो कभी अवसर नही छोड़ते देर रात मांस , मदिरा और भोग विलासिता का, परं...